सक्ती - शिव बारात की जमकर हो रही है आलोचना , लोगो ने बोला कहो दिल से विक्कू दुल्हन फिर से,,
सक्ती 27 फरवरी 2025 - विगत कई वर्षों से महाशिवरात्रि पर सक्ती शहर में निकाली जा रही शिव बारात की भव्यता इस साल फीकी रही। ना तो DJ और धुमाल रहा और ना कोई खास आकर्षण और तो और इस बार शिव बारात में लोगों की उपस्थिति ना के बराबर रही। शिव बारात में शामिल होने आए दूर दराज से आये लोग मयूश होकर लौट गए।
इस बार के शिव बारात में सिर्फ थर्माकोल से बनी झांकी ही रही जो गणतंत्र दिवस की याद दिला रही थी। इस बार ना तो भूत-पिशाच थे और ना ही अघोरी। इन दोनों की कमी लोगो को बहुत ज्यादा खली। लोगों ने तो यँहा तक कह दिया कि अब शिव बारात बंद होने की कगार में है।
स्थानीय लोगो का कहना था कि हर साल शिव बारात का आयोजन विक्कू अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) की देखरेख में होता था इसलिए भव्यता रहती थी पर इस साल किसी नए ब्यक्ति की अगुवाई में शिव बारात निकाली गई थी जो अनुभव की कमी के चलते भव्यताहीन रहा। इस बीच एक महिला का VIDEO शोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला शिव बारात के आयोजकों को गरियाती नजर आ रही है।
महिला का कहना है कि इस बार शिव बारात में सिर्फ भजन कीर्तन ही हो रहा था और भजन कीर्तन को आज कल कोई सुनना पसंद नही करता है। महिला यह भी कह रही है कि अगली बार शिव बारात का आयोजन विक्कू अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) ही करे। आप भी देखे VIDEO को,,

















