महाकुंभ से लौट रहे सक्ती के स्कॉर्पियो सवार श्रद्धालु हुए सड़क हादसे का शिकार , चार लोग घायल
रायगढ़ 26 फरवरी 2025 - रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए सभी घायल सक्ती जिले के रहने वाले थे और प्रयागराज कुंभ मेला गए थे। जहां से स्कॉर्पियो वाहन में सवार हो कर लौट रहे थे। तभी ट्रक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक सक्ती जिले के ग्राम गिरगिरा निवासी भूपेन्द्र साहू (28) वाहन चलाने का काम करता है। करीब तीन दिन पहले गांव के अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ स्कॉर्पियो प्रयागराज कुंभ मेला गया हुआ था। मंगलवार को भूपेन्द्र साहू, लता पटेल, डाॅली पटेल व शंकर दास महंत स्कॉर्पियो से वापस अपने घर लौट रहे थे।
जब वे लोग लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलीकुंडा खड़ीपहाड बजरंग बली मंदिर मोड़ के पास पहुंचे थे, तो सामने से आ रही ट्रक क्रमांक CG 04 LT 7032 के चालक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दिया। इससे स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और स्कॉर्पियो में सवार चार लोग घायल हो गए है।

















