छत्तीसगढ़ - मतदाताओं से वोट डलवाने में इतना बिजी हुआ प्रत्याशी की अपना खुद का नही डाल पाया वोट
धमतरी , 23-02-2025 6:40:42 PM
धमतरी 23 फरवरी 2025 - पंचायत चुनाव का आज आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। पूरे प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। तीन बजे के बाद सिर्फ वहीं मतदाता मतदान कर पा रहे हैं, जो कैंपस के अंदर पहुंच गया हो। इधर, धमतरी में एक अजब अनूठा मामला सामने आया है, जहां एक प्रत्याशी खुद ही मतदान नहीं कर पाया। धमतरी के नारद साहू वार्ड क्रमांक 4 में प्रत्याशी हैं। लेकिन वो खुद को ही वोट नहीं कर पाये।
दरअसल हुआ यूं कि प्रत्याशी खुद वोटिंग के लिए तय समय से नहीं पहुंच सका। तीन बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित था, लेकिन वो समय से नहीं पहुंच पाया, जिसकी वजह से उसे वोट देने नहीं दिया गया। वोट देने से वंचित होने पर प्रत्याशी ने कहा कि पता नहीं अब क्या होगा, अब भगवान जाने, कि वो चुनाव जीतेंगे या नहीं।

















