सक्ती - श्याम सुंदर अग्रवाल सिर्फ इन वार्ड में रहे पीछे , देखे श्यामू को वार्ड वार मिले वोटो के आंकड़े
सक्ती , 16-02-2025 12:49:28 AM
सक्ती 16 फरवरी 2025 - लोगो के प्यार , स्नेह और आशीर्वाद से निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल ने 6339 मत हाशिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी को 1727 वोटो से पराजित कर पालिकाध्यक्ष की कुर्शी पर कब्जा कर लिया।
अगर श्याम सुंदर अग्रवाल वार्ड वार मिले वोटों की बात करे तो उन्हें सबसे अधिक वोट सक्ती के वार्ड नंबर 10 से मिले है इस वार्ड से श्याम सुंदर अग्रवाल को कुल 560 मत मिले तो सबसे कम वोट वार्ड क्रमांक 02 से मिले है यँहा उन्हें कुल 288 वोट मिले है। इस तरह से श्याम सुंदर अग्रवाल सिर्फ चार वार्ड 02 , 04 , 05 और 18 को छोड़ कर बाकी के 14 वार्ड में लीड पर रहे।
पेज को डाउनलोड कर देखे वार्ड वार वोटो के आंकड़े..

















