सक्ती - पार्टनर को महाकुंभ भेज कर IPL 2025 की तैयारी में जुटा "लापता मोहन" , ब्रम्हानंद ने की एनकाउंटर की मांग
सक्ती 09 फरवरी 2025 - सक्ती जिले की तेज तर्रार SP जब तक सटोरियों का एनकाउंटर नही कराएगी तब तक सक्ती शहर से सट्टे का कारोबार पूरी तरह खत्म नही होगा , ये हम नही कह रहे बल्कि ये कहना है ब्रम्हानंद का। ब्रम्हानंद का कहना है कि सक्ती के लगभग सभी सटोरिये लोगो और पुलिस को धोखा देने के लिए यह भ्रम फैलाये हुए है कि उन्होंने सट्टे के काले कारोबार से किनारा कर लिए है लेकिन सभी गुप्त रूप से लगातार सभी क्रिकेट मैच में दांव लगवा कर मोटी कमाई कर रहे है। और जब तक इनका एनकाउंटर नही होता तब तक ये सट्टे के धंधे से किनारा नहीं करने वाले है।
ब्रम्हानंद की माने तो सक्ती का मशहूर सटोरिया "लापता मोहन" इन दिनों 21 माार्च 2025 से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग याने IPL की तैयारी में जुटा हुआ है और वह अपने संपर्क को बढ़ाने के साथ सेकेंडहैंड मोबाईल और फर्जी सिन इकट्ठा करने का काम कर रहा है। ब्रम्हानंद ने तो यह भी दावा किया है कि "लापता मोहन" का साथी व पार्टनर इन दिनों अपने पाप धोने महाकुंभ स्नान करने गया हुआ है।
ब्रम्हानंद ने तो यँहा तक बताया कि "लापता मोहन" का साथी महाकुंभ स्नान के बाद वाराणसी जाकर IPL मैच में भारी मुनाफा कमाने के लिए काशी विश्वनाथ से मन्नत भी मांगेगा और मन्नत पूरी होने पर "लापता मोहन" के साथ जा कर फिर से पाप को धोने के लिए गंगा में डुबकी लगाएगा।
अब महाकुंभ स्नान से पाप धुलेगा या नही , काशी विश्वनाथ उनकी मन्नत पूरी या ना करे लेकिन यह बात जरूर है कि इस बार के IPL में ब्रम्हानंद "लापता मोहन" का खेल जरूर बिगड़ेगा।

















