राजधानी रायपुर में सोई हुई महिला का खिड़की से वीडियो बनाना युवक को पड़ गया भारी , महिला की शिकायत के बाद ,,
रायपुर , 21-11-2020 6:30:29 AM
रायपुर 21 नवम्बर 2029 - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक 25 साल के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक पड़ोस में रहने वाली महिला का खिड़की से वीडियो बना लिया. महिला उस वक्त सो रही थी. तभी अचानक खिड़की पर उनकी नजर चली गई. युवक को वीडियो बनाते देखा तो आस-पास हंगामा मचाया. फिर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, बंगाली कालोनी कुकुरबेड़ा का रहने वाला सुरेंद्र सोनी रात में पड़ोस में रहने वाली महिला का खिड़की से वीडियो बना रहा था. महिला की शिकायत पर धारा 354 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


















