छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार , अब राजनांदगांव जिला बना हॉटस्पॉट , स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन ,,
छत्तीसगढ़ , 21-11-2020 5:22:53 AM
रायपुर 20 नवम्बर 2020 - छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 1,842 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई, वहीं 1,285 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए, तो 13 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 02 लाख 19 हजार 404 हो गई है। वहीं अब तक 01 लाख 96 हजार 896 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 19 हजार 817 हो गई है।
अगर बात करे शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन की तो आज दुर्ग से 95 , राजनांदगांव से 177 , बालोद से 51 , बेमेतरा से 48 कवर्धा से 41 , रायपुर से 166 , धमतरी से 59 , बलौदा बाजार से 59 , महासमुंद से 74 , गरियाबंद से 30 , बिलासपुर से 154 , रायगढ़ से 241 , कोरबा से 148 , जांजगीर चाम्पा से 170 , मुंगेली से 10 , गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 09 , सरगुजा से 38 , कोरिया से 31 , सूरजपुर से 33 , बलरामपुर से 37 , जशपुर से 19 , बस्तर से 24 , कोंडागांव से 17 , दंतेवाडा से 23 , सुकमा से 11 , कांकेर से 51 , नारायणपुर से 03 , बीजापुर से 17 और
अन्य राज्य से 06 नए संक्रमित शामिल है।


















