छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा , हादसे में तीन युवकों की मौत

धमतरी 05 फरवरी 2025 - धमतरी से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से तीन लोगों मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू कर ट्रैक्टर के नीचे दबे युवकों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक तीन युवकों की मौत हो चुकी थी, वहीं एक को गंभीर चोट आने पर उसे अस्पताल में के लिए भर्ती कराया गया है। घटना कुरूद थाना क्षेत्र का है।
यहां चर्रा गांव से कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर में बैठे चार युवक नीचे दब गये। इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर जहां तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं एक युवक घायल है। जिसे पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में से दो युवक ग्राम मोंगरा और एक चर्रा गांव का रहने वाला था। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर कुरूद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने इस हादसे पर मर्ग कायम करने के साथ ही दुर्घटना कैसे हुआ, चालक के पास लाइसेंस था या नही, इन सारे बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना की जानकरी के बाद से गांव में मातम पसर गया है।