LLB की छात्रा के साथ रेप , आरोपी ने हॉटल में दिया वारदात को अंजाम , FIR हुआ दर्ज
मध्य प्रदेश , 05/02/2025 1:15:16 AM

इंदौर 05 फरवरी 2025 - आजाद नगर पुलिस ने LLB की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की शिकायत पर तुषार खोड़े के विरुद्ध रेप , ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है। आरोपी भी LLB का छात्र है और उसकी 2020 में इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी।
TI विजय सिसोदिया के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि मई 2021 में तुषार कार से धार स्थित होटल ले गया और शादी करने का बोलकर शारीरिक संबंध बना लिए। उसने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी ने अलग अलग होटलों में बुलाकर संबंध बनाए। उसने धमका कर कोरे स्टांप पर हस्ताक्षर भी करवा लिए थे।
रविवार को पीड़िता द्वारा शादी का पूछने पर तुषार ने धमकाया और उसके पिता को काल कर अभद्रता की। TI के मुताबिक जीरो पर कायमी कर केस धार कोतवाली पुलिस को जांच सौंपी जा रही है।