छत्तीसगढ़ - सरेआम चाकू मार कर युवक की हत्या , वारदात से मची सनसनी
धमतरी , 01/02/2025 11:27:26 AM

धमतरी 01 फरवरी 2025 - छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बदमाश ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसपारा में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, आरोपी ने आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।