छत्तीसगढ़ - नाबालिग के साथ गैंगरेप , देवराज सहित तीन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम


कोंडागांव 31 जनवरी 2025 - नाबालिग से रेप मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले ही दो सगे भाइयों को हिरासत में लिया जा चुका था। मामला 25 दिसंबर 2024 का है, जहां तीनों आरोपियों ने नाबालिग का अपहरण कर वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी मालाकोट निवासी देवराज नेताम (19) ने शादी का प्रलोभन देकर उसे अपने घर ले गया। वहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। परिजनों ने नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी देवराज के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया।
जांच में सामने आया कि अपहरण में देवराज के भाई प्रेमराज नेताम और उनके दोस्त विजय नेताम का भी हाथ था। विजय नेताम (21) घटना के बाद से फरार था, जिसे आज उसके घर बेनूर, कोंडागांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।