छत्तीसगढ़ - तालाब में डूबने से 20 साल के युवक की मौत , घर मे पसरा सन्नाटा


धमतरी 30 जनवरी 2025 - धमतरी के ग्राम कंडेल में गांव के तालाब में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई, युवक सुबह के समय नहाने के लिए तालाब में छलांग लगाई। लेकिन तालाब में उतरते ही वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। मृतक की पहचान खुमेश कुमार के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से युवक खुमेश कुमार के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। इसके बाद रक्तदान एंबुलेंस की सहायता से शव को मर्च्युरी ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कंडेल मे रहने वाला युवक खुमेश कुमार पिता दीनदयाल निर्मलकर (20) की दिमागी हालत ठीक नहीं थी जो रोज कहीं भी चला जाता था। बुधवार को सुबह युवक अपने घर से अचानक निकल गया और गांव के बरबंधा तालाब की ओर गया। युवक जैसे ही नहाने के लिए तालाब के अंदर घुसा तैरने नही आने के कारण तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई।