सक्ती - भाजपा ने जारी किया जिला पंचायत सदस्य प्रत्यसियो की लिस्ट , देखे नाम..
सक्ती , 29-01-2025 2:48:06 PM
सक्ती 29 जनवरी 2025 - निकाय और पंचायत चुनाव के साथ ही भाजपा अब जिला पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई है इसी कड़ी में भाजपा ने आज जिला पंचायत सदस्य भाजपा समर्थित प्रत्यसियो की लिस्ट जारी कर दी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल के हस्ताक्षर व जिला भाजपा कार्यालय से जारी लिस्ट के मुताबिक 16 जिला पंचायत क्षेत्र में से 13 प्रत्यसियो के नाम पर सहमति बन गई है जबकि क्षेत्र क्रमांक 01 सकरेली , क्षेत्र क्रमांक 14 पिसौद और क्षेत्र क्रमांक सिरली 07 के प्रत्यसियो के नाम पर सहमति नही बन पाने की वजह से जारी लिस्ट में 13 प्रत्यसियो के नाम दिए है।
पेज को डाउनलोड कर देखे नाम..

















