रायपुर केपिटल राउंड टेबल ने शिक्षा के क्षेत्र में दी एक और सौगात , जर्जर स्कूल को तोड़ कर बनाया आलीशान स्कूल ,,
रायपुर , 19-11-2020 11:16:38 PM
रायपुर 19 नवम्बर 2020 - राजधानी रायपुर में गुरुवार को राउंड टेबल इंडिया के अंतर्गत RCRT यानि रायपुर केपिटल राउंड टेबल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और सौगात अपनी संस्था के सहयोग से स्कूली छात्रों को दि है।
रायपुर से लगे कुम्हारी के परसदा गांव स्थित शासकिय प्राथमिक शाला में एक पुराने जर्जर भवन को तोड़कर चार क्लासरुम के नए भवन का निर्माण कर स्कूल प्रबंधन को सौप दिया इस अवसर पर स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया ।
गुरुवार को संस्था की ओर से एक शासकिय शाला के पुराने जर्जर भवन को डिसमेंटल कर बनाए गए नए भवन का शुभारंभ किया गया । संस्था ने रायपुर से लगे दुर्ग जिले के कुम्हारी के परसदा स्थित शासकिय प्राथमिक शाला को रिनोवेट करने का फैसला किया था जिसके लिए संस्था ने स्कूल के एक पुराने जर्जर भवन को चुना और उसे डिस्मेंटल करके दो मंजिल का नया भवन निर्माण किया है नए भवन में चार क्लास रुप बनाए गए है।
संस्था के चेयरमेन अमित छुगानी के मुताबिक उनकी संस्था हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में काम करती आई है इस नए भवन में चार क्लासरुम का निर्माण किया गया है जिसमें शिक्षा के लिए सभी आधुनिक सुविधा बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी।
नवीन स्कूल भवन के शुभारंभ के बाद स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया , स्कूल के शिक्षकों के मुताबिक उनके यहां भवन जर्जर होने से क्लास रुम की दिक्कत होती थी लेकिन वे अब बहुत खुश है की उन्हे न सिर्फ नया भवन मिला बल्कि चार क्लास रुम में भी मिल गए है जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में आसानी होगी।
RCRT यानि रायपुर केपिटल राउंड टेबल संस्था को रायपुर के 29 युवाओं ने एक दूसरे के साथ मिलकर बनाया है जिसके माध्यम से वे लगातार शिक्षा के क्षेत्र में चैरिटी करते है स्कूल के इस भवन के निर्माण में लगभग 18 लाख रुपए की लागत आई है जिसे संस्था ने अलग अलग कार्यक्रम के जरिए फंड रेज करके किया है।
संस्था की ओर से लगातार अलग अलग प्रकार के चैरिटेबल फंक्शन आयोजित किए जाते है जिससे शिक्षा के विकास के लिेए ज्यादा से ज्यादा फंड इकठ्ठा किया जा सके।


















