छत्तीसगढ़ - रतनजोत के बीज खाने से 11 छात्रों की बिगड़ी तबियत , सभी का ईलाज जारी
धमतरी 22 जनवरी 2025 - धमतरी से एक बड़ी खबर आ रही है। 11 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक स्कूली बच्चों की तबीयत रतनजोत बीज के खाने से बिगड़ी है। दरअसल मगंलवार की देर रात एक के बाद एक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला धमतरी जिले के भखारा ब्लाक का है, जहां देर रात से जिला अस्पताल में बच्चों को भर्ती कराया गया है। लेकिन अब तक ना स्कूल के शिक्षक, ना ही शिक्षा विभाग से कोई अधिकारी ही स्कूली बच्चों का हाल जानने आया है। परिजनों के मुताबिक भखारा ब्लॉक के सेमरा सी गांव के प्राथमिक शाला में सभी बच्चे पढ़ते हैं।
मंगलवार को स्कूल से घर लौटने के बाद ही बच्चों की तबीयत खराब हो गयी। बच्चों ने उल्टी ,दस्त और चक्कर आने की शिकायत की। जिला अस्पताल में स्कूली बच्चों का इलाज जारी है।


















