जहरीली शराब पीने से 07 लोगो की मौत , शासन और प्रसासन में मचा हड़कंप

पश्चिम चंपारण 20 जनवरी 2025 - बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जानकारी रविवार को दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मौतों के बारे में रविवार को पता चला। हालांकि पहली मौत चार दिन पहले हुई थी और सभी सातों के शवों का अंतिम संस्कार पहले ही किया जा चुका था।
एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि सभी मौतें लौरिया थाना क्षेत्र में हुई हैं। घटना के कारणों की जांच का आदेश दे दिया गया है।
गौरतलब है कि बिहार राज्य में शराब की बिक्री पर सरकार ने पाबंदी लगा रखी है। बावजूद इसके बिहार में धड़ल्ले से शराब की तस्करी के साथ ही लोगों को महंगे कीमत पर बड़ी ही आसानी से शराब मुहैय्या हो जाती है। शराब पर पाबंदी लगने के कारण अक्सर शराब में मिलावट कर लोगों के बीच खपाने की भी जानकारी आती है।
कुछ ऐसा ही मामला पश्चिम चंपारण में सामने आया है, जहां कथित तौर पर जहरीले शराब के सेवन से 7 लोगों की मौत की खबर से हड़कंप मच गया है।