सक्ती - डभरा TI प्रवीण राजपूत सस्पेंड , SP अंकिता शर्मा की कार्यवाही
सक्ती , 19-01-2025 3:06:26 PM
सक्ती 19 जनवरी 2025 - इस वक्त सक्ती जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा SP अंकिता शर्मा ने डभरा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को सस्पेंड कर दिया है।
आरोप है कि मुख्यमंत्री के VIP ड्यूटी में निरीक्षक प्रवीण राजपूत की गंभीर लापरवाही सामने आयी थी। वहीं डभरा के GAD कॉलोनी में दुर्व्यवहार करने के भी आरोप प्रवीण राजपूत पर लगे थे। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से SP अंकिता शर्मा ने TI प्रवीण राजपूत को सस्पेंड करने के आदेश दिये हैं।
इससे पहले 16 जनवरी को SP अंकिता शर्मा ने लाईन अटैच करने का आदेश दिया था। वहीं अब निरीक्षक प्रवीण राजपूत को निलंबित कर दिया गया है।

















