देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना हुआ आउट ऑफ कंट्रोल , कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक ,,
देश , 19-11-2020 6:17:56 PM
नई दिल्ली 19 नवम्बर 2020 - दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण आउट आफ कंट्रोल होता जा रहा है. दिल्ली समेत पूरे देश के लिए ये खबर परेशान करने वाली है. देश की राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
वैक्सीन के इंतजार के बीच कोरोना महामारी के खिलाफ सावधानी सबसे बड़ा उपाय था. जैसे ही सावधानी हटी दिल्ली में कोरोना के मामलों की रफ्तार रिकॉर्ड तोड़ने लगी. राजधानी दिल्ली में सिर्फ एक दिन में कोरोना से 131 लोगों की मौत हो चुकी है
आंकड़े दिल्ली में कोरोना के आउट आफ कंट्रोल होने की कहानी बयान कर रहे हैं. महामारी से मौत के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता और ज्यादा बढ़ा दी है.
बता दें, 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 131 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले 12 नवंबर को 104 लोगों की मौत हुई थी. पिछले 10 दिनों में कोरोना डेथ रेट 1.48 प्रतिशत पहुंचा. दिल्ली में अब तक कोरोना से 7943 मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 7486 नए मामले सामने आए. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 5 लाख 3 हजार 84 सामने आए हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से निपटने की तैयारियों के लिए आज 11.30 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जिसमें सभी पार्टियों से सलाह लेकर कोरोना से निपटने की रणनीति तैयार की जाएगी. केंद्र ने दिल्ली के निजी अस्पतालों की जांच के लिए 10 टीमें बनाई हैं. इसके अलावा दिल्ली में शादी समारोह में सिर्फ 50 मेहमानों को बुलाया जा सकेगा. दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को एलजी से हरी झंडी मिल गई है. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों योजनाएं बना रही हैं
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि "दिल्ली के हालात पर केंद्र सरकार की पैनी नजर, सभी जरूरी मदद उपलब्ध कराएंगे।


















