जांजगीर चाम्पा - कैश वैन से 78 लाख की लूट के मुख्य आरोपी की तश्वीर जारी , भीतर देखे आरोपी की तश्वीर

जांजगीर चाम्पा 17 जनवरी 2025 - जांजगीर चाम्पा जिले के खोखरा शराब दुकान के पास कैश वैन के गार्ड को गोली मार कर 78 लाख रुपए लूटने वाले एक आरोपी की तश्वीर पुलिस ने जारी करते हुए लोगो से अपील की है कि यह ब्यक्ति या इस ब्यक्ति के चेहरे जैसे वाले शख्स की जानकारी जिस किसी भी ब्यक्ति को हो वह कोतवाली प्रभारी के मोबाइल नंबर 9479193107 या फिर कंट्रोल रुम जांजगीर के 9479193199 नंबर पर जानकारी दे सकते है।
जांजगीर पुलिस ने यह संभावना भी जताई है कि आरोपी नजदीकी जिले में भी छिपे हो सकते है ऐसे में लोगो को सचेत और सावधान रहने की सलाह दी गई है।
बता दे कि बीते मंगलवार 14 जनवरी की शाम करीब 05 बजे बाईक सवार दो अज्ञात आरोपियों ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा शराब दुकान मे कैश कलेक्शन करने पहुंची वैन के गार्ड को गोली मार कर 78 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही जिले में नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की गई लेकिन अब तक आरोपियों का सुराग नही मिल सका है।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र की अलग-अलग दुकानों से करीब 78 लाख रूपये का कलेक्शन करने के बाद टीम खोखरा शराब दुकान कैश कलेक्शन के लिए पहुंची थी। जहां कलेक्शन टीम शराब दुकान के अंदर कैश कलेक्ट कर रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे और बोलेरों के पास तैनात गार्ड पर फायरिंग कर दी।
