छत्तीसगढ़ - भाजपा महिला नेत्री गिरफ्तार , FIR के बाद हो गई थी फरार , जाने क्या है मामला
सारंगढ़ 07 जनवरी 2025 - भाजपा महिला नेत्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल भाजपा नेत्री हेमकुंवर नायक का जातिसूचक गाली गलौज करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद भाजपा नेता पर मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद महिला नेत्री फरार हो गयी थी। अब पुलिस ने बरमकेला की भाजपा नेत्री हेमकुंवर नायक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि जनपद पंचायत परिसर सारंगढ़ में कर्मचारी को गाली गलौज व जाति सूचक बातें कही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। आरोप है कि राशन कार्ड बनाने को लेकर पूरा विवाद हुआ था। मामले में पीड़ित पक्ष ने मामला दर्ज कराया था। सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की थी, हालांकि वो फरार हो गयी थी। अब पुलिस ने महिला नेता को गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद पंचायत के कर्मचारी नारद कुर्रे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कुर्रे का आरोप है कि नेत्री ने उन्हें जातिगत आधार पर अपमानित किया। वहीं, हेम कुंवर नायक ने इस मामले को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बिना जांच के एक तरफा कार्रवाई की जा रही है।