छत्तीसगढ़ - इस जिले में टोटल लॉकडाउन , सुबह से नही खुली है एक भी दुकाने , यह है वजह
जगदलपुर , 07/01/2025 1:49:26 PM
जगदलपुर 07 जनवरी 2025 - पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, नक्सल ब्लास्ट में जवानों के शहीद होने और बड़े बोदल में धर्मांतरण विवाद की वजह से हुए मारपीट पर बस्तर बंद के आह्वान का सुबह से असर देखने को मिल रहा है. बंद को बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है. सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद व आदिवासी समाज ने शहर में रैली की शक्ल में बंद करवाने निकले हुए है।