छत्तीसगढ़ - CRPF जवान को नक्सलियों से रिहा कराने वाला पत्रकार रहस्यमयी तरीके से लापता
बीजापुर , 03-01-2025 8:09:16 PM


बीजापुर 03 जनवरी 2025 - बस्तर में एक पत्रकार के रहस्यमयी तरीके से गायब होने की खबर से सनसनी फैल गयी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है। इधर पत्रकार को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं गहरा रही है। जानकारी के मुताबिक बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 01 जनवरी की रात अचानक लापता हो गये।
रात 08 बजे तक वो अपने घर में थे, CCTV में भी वो रात 08 बजे तक नजर आये हैं, लेकिन उसके बाद से ही उनका पता नहीं चल पा रहा है। लापता होने के संदर्भ में उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर के लापता होने की सुचना मिलने पर तत्काल टीम गठित कर पतासाजी प्रारंभ की गई।
इस मामले में 01 जनवरी की रात के पूर्व में मुकेश चंद्राकर के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा पुछताछ कर रही है। पत्रकार की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युगलैंडन यार्क के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा समेत अन्य अधिकारियों की टीम गठित की गई है।
जानकारी के मुताबिक पत्रकार की तलाश में अलग-अलग राज्यों में टीम भेजी गयी है। इधर बस्तर के पत्रकार कुछ अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। हालांकि पुलिस हर पहलूओं पर जांच कर रही है।