सक्ती - ट्यूशन टीचर ने छात्रा के साथ किया गंदा काम , FIR के बाद हुआ गिरफ्तार
सक्ती , 30-12-2024 3:48:34 AM
सक्ती 29 दिसम्बर 2024 - एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मालखरौदा थाना उपस्थित होकर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की आरोपी देव कुमार साहू पिता स्व. घासी राम साहू ग्राम आडील, थाना मालखरौदा जिला सक्ती के पास ट्यूशन पढ़ती है। दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को आरोपी द्वारा बुरी नियत रखते हुए छेड़छाड़ किया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर मालखरौदा थाने में अपराध क्रमांक 336/2024 धारा 74 BNS, 8,10 पास्को एक्ट धारा 3 (2) (V) (क) ST/SC एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला गंभीर प्रकृति एवं बालिका संबंधी होने से SP अंकिता शर्मा के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया, जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उसके निवास स्थान टीम भेजी गई जहा आरोपी घर में मिला जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

















