छत्तीसगढ़ - धान चोरी के आरोप में युवक की रातभर पिटाई , इलाज के दौरान तोड़ा दम
धमतरी , 24-12-2024 7:23:10 AM
धमतरी 24 दिसम्बर 2024 - तीन कट्टा धान चोरी के आरोप में एक युवक को आधी रात घर से उठाकर 10 से 12 महिलाओं व ग्रामीणों ने घसीटकर ले गए और चार घंटे तक युवक की लाठी-डंडे जमकर पिटाई किया। नाजुक हालत में युवक को उनके घर छोड़कर सभी आरोपी भाग निकले। इलाज के लिए परिजनों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, तो डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार कुरूद थाना के ग्राम सिरसिदा निवासी कार्तिक पटेल (19) को धान चोरी के आरोप में गांव के करीब 10 से 12 लोग 22 दिसंबर की रात दो बजे उनके घर में घुसकर उन्हें उठा लिया और को घसीटते हुए गांव के आदिवासी पारा ले गए। यहां युवक को घेरकर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से सुबह छह बजे तक करीब चार घंटे तक पिटाई की। इस बीच गंभीर रूप से घायल युवक उन्हें अस्पताल ले जाने की गुहार लगाते रहे। जब युवक की नाजुक स्थिति बनी, तो ग्रामीणों ने उन्हें गंभीर हालत में उसके घर के पास छोड़कर चले गए।
जैसे-तैसे स्वजन 23 दिसंबर की सुबह सात बजे कुरूद के शासकीय अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल धमतरी रिफर किया गया। यहां डाक्टरों ने जांच के बाद कार्तिक पटेल को मृत घोषित कर दिया।
एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि कुरूद थाना के ग्राम सिरसिदा निवासी कार्तिक पटेल की हत्या के मामले में पुलिस ने 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के साथ इस मामले में माब लिंचिंग की धारा भी जोड़ा गया है।


















