छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक युवक ने नाबालिग को बहला कर रचाई शादी फिर कुछ महीने साथ रखने के बाद किया ,,
बालोद , 2020-11-16 17:40:34
बालोद 16 नवम्बर 2020 - बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र में एक अलग तरह का मामला सामने आया है जहाँ बालोद जिले के एक गांव की 15 साल की नाबालिग से शादी कर फोटो वायरल करने वाले युवक जितेंद्र और धमकाने वाले उसके भाई राजकुमार जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी अरूण नेताम एवं विवेचना अधिकारी एस.आई खगेंद्र पठारे ने बताया की नाबालिग के बयान के मुताबिक 31 अगस्त 2020 को आरोपी जितेंद्र ने नाबालिग को मिलने के लिए बुलाया और नाबालिग को बहला फुसला कर भिलाई ले गया और आरोपी जितेन्द्र ने अपनी मौसी के घर में नाबालिग से शादी कर लिया और कुछ महीने अपने साथ रखने के बाद 01 नवंबर 2020 को जितेन्द्र ने नाबालिग को उसके घर वापस छोड़ दिया।
नाबालिग को घर वापस छोड़ने के 10 दिन के बाद जितेन्द्र ने शादी के वीडियो और तश्वीरो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
मामले की जानकारी जब नाबालिग के नाना को हुई तब नाना ने अपनी पोती से मामले की जानकारी ली , पीड़िता के नाना ने जब आरोपीयो से इस मामले में बात की तो आरोपी के बड़े भाई ने धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद नाना ने गुरूर थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया।
शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों जितेंद्र जोशी और राजकुमार जोशी के खिलाफ धारा 363, 366, 506, 34 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर उक्त दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जँहा से दोनों को जेल भेज दिया गया है।