सक्ती - नेताजी ने जलाई थी छोटी सी फुलझड़ी लेकिन हो गया बड़ा धमाका , जाने क्या है मामला
सक्ती , 18-12-2024 7:20:04 AM
सक्ती 18 दिसम्बर 2024 - नगरीय निकाय चुनाव की उलटी गिनती भले ही शुरू हो गई है लेकिन चुनाव होने में एक महीने से ज्यादा का वक्त है ऐसे में सक्ती के एक वाट्सएप ग्रुप में एक नेता जी ने यह लिख कर फुलझड़ी छोड़ी की " मैं एक बार फिर से सक्ती की जनता का सेवा करने के लिए तैयार हूँ " नेताजी का बस इतना लिखना ही था कि बधाई देने वालो का तांता लग गया।
बधाई देने तक तो ठीक था लेकिन बात बधाई से कही आगे तक पँहुच गई लोग यँहा तक दावा करने लगे कि ऊपर सब सेट हो गया है और एक बार फिर से नेताजी को सक्ती वासियों की सेवा करने का मौका मिल गया है। अगर बात यही खत्म हो जाती तो ठीक थी लेकिन नेताजी के फुलझड़ी ने ऐसा धमाका किया कि लोग शर्त और सट्टा लगाने को भी तैयार हो गए।
इस धमाके की खासियत यह रही कि इसका जितना असर विरोधी पार्टी में हुआ उससे 100 गुना ज्यादा असर नेताजी के ही पार्टी में हुआ। जब नेताजी की फुलझड़ी से धमाका करने की बात जब हम तक पंहुची तब हमने सच्चाई जानने के लिए सीधे नेता जी को ही फोन घुमा दिया।
अब नेता जी ने हमसे फोन पर क्या बात कही यह हम आपको अगले एपिसोड में बताएंगे। तब तक आप पढ़ते रहे cgwebnews.in की हर खबर। अगर आप अभी तक हमारे न्यूज ग्रुप में नही जुड़े है तो नीचे दिए गए लिंक को टच कर अभी ग्रुप में शामिल हो जिससे आपको यह जानकारी मिल सके कि आखिर नेताजी से हमारी क्या बात हुई??।

















