हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश , 05 कॉलगर्ल सहित 11 लोग गिरफ्तार
बिहार , 12-12-2024 6:37:48 AM
भागलपुर 12 दिसम्बर 2024 - बिहार के भागलपुर स्थित हबीबपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने कैफे में छापेमारी कर एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच युवतियों समते 11 युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की इस छापेमारी से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, हबीबपुर थाना क्षेत्र में कैफे की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन करने के मामले में मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर कैफे से पांच युवती और 11 युवक को हिरासत में लिया था। बताया गया कि, हिरासत में लिए गए युवक और युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कैफे का संचालक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।
बता दें कि, भागलपुर से इस तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है। जहां जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित आसानंदपुर चौक के समीप वी टू माॅल के बेसमेंट में चल रही सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। जबकि रैकेट में शामिल वी टू माॅल के संचालक सहित दो युवक, दो युवती को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया था।



















