15 साल की नाबालिग के साथ 19 साल का लड़का रोज करता था रेप , प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
देश , 08-12-2024 6:42:36 PM
शिमला 08 दिसम्बर 2024 - हिमाचल प्रदेश में एक शख्स ने पड़ोस में रहने वाली 15 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म किया। नाबालिग जब प्रेग्नेंट हुई, तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला शिमला जिला के जुब्बल थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीड़िता 11वीं कक्षा की छात्रा है और नेपाली मूल की है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि सात दिसंबर की शाम को जब वह घर आया तो देखा कि उसकी 15 वर्षीय बेटी दर्द से कराह रही थी। अस्पताल ले जाने पर पता चला कि वह पांच महीने की गर्भवती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक पिछले एक साल से उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कारवाई करने की मांग की। जुब्बल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अभी 19 साल का है।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध जुब्बल पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म की धारा व पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


















