जिस टेडी बियर को बता रहा था बच्चे का दीपावली गिफ्ट उसके भीतर से निकला मौत का सामान , जिसे देख पुलिस के भी होश उड़े ,,
देश , 14-11-2020 6:44:14 AM
नई दिल्ली 14 नवम्बर 2020 - दिल्ली के द्वारका जिले की पुलिस ने नजफगढ़ इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार कर इसके पास मौजूद खिलौने वाले टेडीबियर में से 8 पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए हैं. तलाशी के दौरान इस शख्स के पास से एक टेडीबियर मिला, आरोपी ने बताया ये दीवाली पर उसके बच्चों के लिए गिफ्ट है लेकिन ज्यादा वजन होने पर पुलिस को शक हुआ. जब इस टेडीबियर खोला गया तो उसके अंदर से 8 पिस्टल और 15 कारतूस मिले।
द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम तालीम है जो हरियाणा के मेवात इलाके का रहने वाला है. तालीम यह हथियार दिल्ली में किसी बदमाश को सप्लाई करने आया था जो दीवाली के मौके पर किसी पर हमला करने की फिराक में थे।
दरअसल कुछ दिन पहले द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने ओमप्रकाश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था उसी से पता चला कि मेवात से एक शख्स दिल्ली हथियार सप्लाई करने आ सकता है,इसके बाद को तालीम को गिरफ्तार किया गया।



















