महिला का आपत्तिजनक वीडियो बना कर शोशल मीडिया में वायरल करना पिता पुत्र को पड़ा भारी , दोनों के खिलाफ की गई यह कार्यवाही ,,
रायगढ़ , 13-11-2020 10:12:45 PM
रायगढ़ 13 नवम्बर 2020 - महिला की अश्लील विडियो बनाकर वायरल करना पिता-पुत्र को भारी पड़ गया पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गैर जमानती धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला रायगढ़ जिले के कोतरारोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतरारोड क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने दरस महंत एवं उसके पुत्र लक्ष्मीकांत महंत पर आरोप लगाया है की दोनों ने मिल कर उसकी आपत्तिजनक फोटो एवं विडियो बनाई और उसे वायरल कर दिया महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ से की थी जिसके बाद कोतरारोड़ पुलिस ने मामले की जाँच की और आरोप सही पाए जाने पर पिता और पुत्र को गिरफ्तार करने पहुँची तो आरोपी फरार हो चुके थे जिन्हें दिनांक 11 नवम्बर 2020 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 26.06.2020 को आवेदिका और एक महिला बाड़ी में नहा रही थी। बाड़ी के पास से दरस महंत और उसका पुत्र बार-बार आना जाना कर रहे थे तो उन्हें महिला ने बार बार आने जाने से मना किया तब दरस महंत अपने बेटे लक्ष्मीकांत महंत को मोबाइल से फोटो खींचने के लिए बोला उसके बाद लक्ष्मीकांत महंत अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया और आवेदिका को गाली गलौच कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। कुछ दिनों बाद आरोपियों द्वारा महिला की आपत्तिजनक वीडियो को टिकटॉक विडियो बनाकर उसमें कमेंटस लिखकर वायरल कर दिया गया।


















