पति के अवैध संबंध से परेशान होकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम , पुलिस जांच में जुटी
बिहार , 24-11-2024 1:32:23 AM
सहरसा 23 नवम्बर 2024 - बनगांव थाना क्षेत्र के परी गांव में एक विवाहिता ने पति के अवैध संबंध से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 28 वर्षीय मीरा देवी, पत्नी अमित साह के रूप में हुई है। मीरा का मायका नवहट्टा थाना क्षेत्र के कुंन्दह गांव में है।
मृतका के भाई ज्ञानी साह ने बताया कि उसका बहनोई ई-रिक्शा चलाता है। उसका एक अन्य महिला से प्रेम संबंध था। उसने उस महिला से शादी भी कर ली और दिल्ली भाग गया। परिवार ने पंचायत के जरिए उसे समझाया, जिसके बाद वह मीरा के साथ रहने लगा। बावजूद इसके, वह अक्सर मीरा के साथ मारपीट करता था।
शुक्रवार को पति ने मारपीट के दौरान दूसरी महिला के साथ रहने की बात कही, जिससे आहत होकर मीरा ने जहर खा लिया। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना के बाद से आरोपी पति फरार है।
मामले में बनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया घटना की जानकारी मिली है, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले मे आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



















