मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ गढ़ रहा है नित नए आयाम - दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा'
स्पॉन्सर्ड , 2024-11-19 17:33:53
सक्ती 19 नवम्बर 2024 - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश नित नए आयाम गढ़ रहा है। बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अब हमारा प्रदेश लगातार देश में अपनी छाप छोड़ रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में और वित्तमंत्री ओपी चौधरी जी ने ऐतिहासिक फैसला लिया है।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जमीन दान, बंटवारे या हक त्यागने को लेकर विष्णु सरकार ने बड़ी राहत दी है। देश में छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जहां इन तीनों के लिए पंजीयन शुल्क सिर्फ 500 रुपए लगेगा। पहले यह शुल्क बाजार मूल्य का 0.8% था यानी अगर दानशुदा संपत्ति की कीमत 01 करोड़ रुपए है तो 80 हजार रुपए पंजीयन शुल्क लगता था। लेकिन, अब संपत्ति की कीमत कितनी भी अधिक हो, पंजीयन शुल्क मात्र 05 सौ ही लगेगा।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि स्टांप ड्यूटी दान के लिए 0.5 प्रतिशत, हकत्याग के लिए 0.5 प्रतिशत और बंटवारे के लिए 200 प्रति हिस्सा लगता था, इसे यथावत रखा गया है। ऐसे में प्रदेश की जनता को सीधे लाभ होगा, जो अपने प्रियजनों को अचल संपत्ति उपहार करते हैं। प्रदेश में पिछले साल 17,125 लोगों ने पारिवारिक दान, 7000 ने हक त्यागनामा और 850 ने बंटवारानामा करवाया था। इस आदेश के बाद यह संख्या और बढ़ेगी।
भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार और प्रदेश की विष्णु सरकार लगातार देश और प्रदेश के हित में कार्य कर रही है। इससे हमारा प्रदेश और देश तेज गति से विकसित होने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के निर्णय को स्वागत योग्य बताया है, उन्होंने कहा कि बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म कॉरिडोर बनेगा। माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी के निर्देश पर बस्तर में पूर्ण शांति बहाली करने के लिए अंदरूनी क्षेत्रों तक लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का संकल्प लिया गया है। इसके साथ ही वहां "सौर समाधान एप" और "मनो बस्तर एप" को भी लॉन्च किया है। इसके साथ ही ऊर्जा चलित पॉवर बैंक का भी शुभारंभ किया गया है।