उप चुनाव के दौरान बवाल , निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को मारा थप्पड़ , मतदान स्थल पर मचा हड़कंप
देश , 2024-11-13 17:54:29
जयपुर 13 नवम्बर 2024 - इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान उपचुनाव चुनाव से आई है। देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नरेश मीणा हंगामा करते हुए SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार देते हैं। इससे वहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। इस घटना के बाद वहां खूब हंगामा हुआ।
उन्होंने आरोप लगाया था कि EVM में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है। मीणा ने इसके पीछे साजिश का भी आरोप लगाया। इसी मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया। इससे नाराज होकर नरेश मीणा SDM से बहस करने लगे और आपा खोते हुए उन्हें थप्पड़ मार दिया।
देवली-उनियारा के रिटर्निंग अफसर ने अपनी रिपोर्ट टोंक के जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि जब चुनाव चिन्ह जयपुर से प्रिंट होकर आए, तब EVM तैयार करने से पहले वो हर उम्मीदवार को दिखाए गए थे। नरेश मीणा ने भी अपना चिन्ह देखा था लेकिन उस वक्त हल्का होने जैसी कोई शिकायत उन्होंने नहीं की थी। मॉक पोल में भी उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई। यह स्पष्ट है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया इलेक्शन कमीशन के नियमानुसार की गई है।