शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार , कई यात्री घायल , राहत कार्य जारी
देश , 2024-11-09 14:29:20
कोलकाता 09 नवम्बर 2024 - सिकंदराबाद - शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। इस ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें दर्जनों यात्रियों को चोटें आई हैं। घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंचे हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना पश्चिम बंगाल के नलपुर में आज सुबह साढ़े पांच बजे घटी।
ट्रेन नंबर 22850 सिकंदराबाद - शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त की सूचना रेलवे अधिकारी को दी गई। इसके बाद वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। यात्रियों को डिब्बों से सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। यात्रियों के बताया कि ट्रेन की स्पीड सामान्य से कम थी। फिर अचानक तेज झटका लगा और सीट के ऊपर रखे सामान नीचे गिर गए। रेलवे के मुताबिक, हादसा शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे कोलकाता से 40 किलोमीटर दूर नालपुर में हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि 22850 सिकंदराबाद शालीमार एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलती है। ट्रेन जब खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें एक डिब्बा पार्सल वैन का है, वहीं दो पैसेंजर कोच हैं।