कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन , जांजगीर चाम्पा जिला एक बार फिर बना हॉटस्पॉट , प्रदेश में 17 मौतों के साथ कुछ ऐसा रहा दिन ,,
छत्तीसगढ़ , 10-11-2020 5:56:52 AM
रायपुर 10 नवम्बर 2020 - कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में सोमवार को 1,586 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 2,188 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए है , सोमवार कुल 17 लोगो की कोरोना से मौत हुई हैं , राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 21221 है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 123, राजनांदगांव 96, बालोद 107, बेमेतरा 45, कबीरधाम 35, रायपुर 112, धमतरी 31, बलौदाबाजार 62, महासमुंद 59, गरियाबंद 58, बिलासपुर 86, रायगढ़ 138, कोरबा 138, जांजगीर-चांपा 163, मुंगेली 27, जीपीएम 08, सरगुजा 47, कोरिया 31, सूरजपुर 17, बलरामपुर 10, जशपुर 28, बस्तर 31, कोंडागांव 28, दंतेवाड़ा 30, सुकमा 16, कांकेर 41, नारायणपुर 04, बीजापुर 11 अन्य राज्य से 02 संक्रमित शामिल हैं।


















