छत्तीसगढ़ - घर मे गिरी आकाशिय बिजली , हादसे में तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत
जगदलपुर , 04-11-2024 10:48:47 PM


जगदलपुर 04 नवंबर 2024 - इस वक्त जगदलपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा मारडूम थाना क्षेत्र के ग्राम बदरेंगा हाथीदरहा पारा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक इलाके में मौसम बिगड़ा और गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। इस बीच हाथी दरहा पारा के एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी इसकी चपेट में आकर टेड़ूराम कश्यप, ईश्वर कश्यप और डोकराम कश्यप की मौत हो गई। पुलिस पीएम करवाकर जांच में जुटी हुई है।