सक्ती - सटोरिया 'लापता मोहन' के सपने में आकर साहब ने क्या कहा , जाने इस खबर में..
सक्ती , 02-11-2024 7:37:02 AM
सक्ती 02 नवंबर 2024 - हमने 01 नवम्बर को "सक्ती शहर के नामी सटोरिये ने किया बड़ा एलान , सक्ती सहित 04 जिलों में मचा हड़कंप" शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी। इस खबर में यह बताया गया था कि छोटी दीवाली की देर रात "लापता मोहन" के सपने में आकर सक्ती के पूर्व थानेदार शर्मा जी ने उसके कान में कुछ कहा था जिसके बाद "लापता मोहन" ने सुबह उठते ही सट्टे के काले कारोबार को त्यागने का एलान कर दिया।
हमने वादा किया था कि हम इस बात का पता लगा कर अपने पाठकों तक यह जानकारी जरूर पंहुचाएँगे की आखिर साहब ने "लापता मोहन" के कान में क्या गुरुमंत्र दिया था। अब हमें उस गुरुमंत्र की जानकारी हो गई है की साहब ने "लापता मोहन" के कान में क्या कुछ कहा था। दरअसल साहब ने "लापता मोहन" को एक वाक्या याद दिलाते हुए कान में कहा कि गिरफ्तार होने के बाद एक सटोरिया का तो पेंट में लैट्रिन-पेशाब निकल गया था। तू खुशकिस्मत निकला कि तेरे पेंट में ये सब नही हुआ अगर तू दुबारा गिरफ्तार होता है तो तेरे साथ भी वही होगा जो 18 मई की रात एक सटोरिया के साथ हुआ था।
साहब ने कान में यह भी कहा कि अगर दुबारा पुलिस की सपड में आता है तो छत्तीसगढ़ जुआ प्रीतिषेध की धारा 7 के तहत दो से पांच साल तक की जेल और एक लाख का जुर्माना के लिए तैयार रह।
तो ये थी छोटी दीवाली की देर रात का सपने में हुआ वार्तालाप। अब कल के एपिसोड में यह जानने की कोशश करेंगे कि "लापता मोहन" ने सच मे सट्टे के कारोबार को छोड़ दिया है या फिर लोगो और पुलिस को गुमराह करने के लिए नया पैतरा आजमा रहा है। तब तक के लिए जय जोहार..

















