सरपंच निकला नशीली दवाओं का सौदागर , एक जांजगीर जिले से तो दूसरा बिलासपुर जिले से गिरफ्तार , भारी मात्रा में नशीला सिरप जप्त ,,
बिलासपुर , 2020-11-09 15:06:56
बिलासपुर 09 नवम्बर 2020 - बिलासपुर जिले की मस्तूरी पुलिस ने क्षेत्र में लगभग दस साल से नशे का कारोबार करने वाले एक रसूखदार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
मस्तूरी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप को जब्त किया है , वही इस कारोबार में उपयोग किये जाने वाले एक झारखंड पासिंग डस्टर को जब्त किया गया है।
मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह से मिली जानकारी के मुताबिक मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत पाराघाट का सरपंच प्रदीप सोनी लंबे समय से नशे के सामानों का कारोबार कर रहा था मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बीती रात भी वह डस्टर वाहन क्रमांक JH 05 -BP 5820 में नशीले प्रतिबंधित कप सिरप को खपाने ले जा रहा है , जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और वाहन की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 140 शीशी जेनेरेक्स सीडी 100 ML को जब्त किया गया जिसे आरोपी क्षेत्र में बेचने लाया था।
मस्तुरी पुलिस ने आरोपी प्रदीप सोनी को हिरासत में ले लिया और वाहन सहित प्रतिबंधित कप सिरप को जब्त कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रदीप सोनी ने बताया की जांजगीर चाम्पा जिले के बलौदा निवासी प्रणव दत्त पांडेय उसे यह नशीला और प्रतिबंधात्मक सिरप सप्लाई करता है आरोपी के बताए गए पते पर पुलिस ने बलौदा से प्रणव दत्त पांडेय को भी गिरफ्तार भी कर लिया है।
मामले में मस्तूरी पुलिस ने आरोपी प्रदीप सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी सरपंच पाराघाट एवं नशीली सिरफ सप्लायर प्रणव दत्त पांडेय पिता गोविंद पांडेय के खिलाफ अपराध क्रमांक 484/2020 धारा 21,22 एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की है।