सक्ती - धनतेरस में धन प्राप्ति के लिए करे दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' के बताए यह 05 उपाय
स्पॉन्सर्ड , 2024-10-29 10:18:05
सक्ती 29 अक्टूबर 2024 - दीपावली के पहले दिन को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान धन्वंतरि और कुबेर जी की पूजा की जाती है। धनतेरस को लेकर बाराद्वार के भाजपा नेता व सफल उद्योगपति पं. दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने ऐसे 05 अचूक उपाय बताया है जिसे करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।
पंडित दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने लक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह 05 अचूक उपाय बताया है जिसे करने पर आपके घर से दरिद्रता दूर होकर मां लक्ष्मी की कृपादृष्टि हमेशा बनी रहेगी..
01.कर्ज न लें - धनतेरस पर किसी भी प्रकार का कर्ज लेना या उधार लेना अशुभ माना गया है। इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इस दिन कोशिश करें कि धन का प्रवाह केवल बाहर जाने के बजाय आपके पास आता रहे। साथ ही, धनतेरस के दिन अपनी तिजोरी को खाली नहीं रखना चाहिए, ताकि पूरे साल धन-धान्य की बरकत बनी रहे।
02.काले रंग का इस्तेमाल न करें - धनतेरस पर काले रंग का कपड़ा या किसी भी प्रकार की काले रंग की वस्तु खरीदना अशुभ माना जाता है। इस दिन सफेद, पीले या लाल रंग के कपड़े पहनना और ऐसी वस्तुएं खरीदना शुभ होता है।
03.टूटे-फूटे बर्तन न रखें - धनतेरस के दिन पुराने और टूटे बर्तनों को घर में रखने से आर्थिक रुकावटें आती हैं। इस दिन नए बर्तन खरीदें, लेकिन पुराने और टूटे हुए बर्तनों से बचें। इससे बरकत बढ़ती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
04.लक्ष्मी पूजन के बाद झाड़ू न लगाएं - धनतेरस के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद घर में झाड़ू लगाने से बरकत और समृद्धि की देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इस दिन खासकर पूजन के बाद साफ-सफाई करने से बचें।
05.अंधेरा न रखें - धनतेरस पर घर के हर कोने में रोशनी का विशेष ध्यान रखें। घर में अंधेरा होने से नकारात्मकता बढ़ सकती है, जो लक्ष्मीजी की कृपा को कम कर सकती है। इसलिए दीप जलाकर घर का हर कोना रोशन करें।