समुद्र तट से टकराते ही भयावह हुआ DANA , इन राज्यो में मचा रहा है भारी तबाही , रेड अलर्ट जारी
देश , 2024-10-25 11:36:38
भुवनेश्वर 25 अक्टूबर 2024 - बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना अपने खतरनाक रूप में आ गया है. इस तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में है. हालांकि, इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुनील नारायण थुल ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात्रि से ही झारखंड से सटे जिलों में बारिश और तेज हवा का दौर जारी है. ठनका गिरने का भी खतरा बना हुआ है. इसीलिए आईएमडी ने आज यानी 25 अक्टूबर को पटना सहित 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जमुई के लोगों को ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी गई है।
चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पुरी और सागर द्वीप के बीच, भीतरकनिका और धामरा (ओडिशा) के निकट 24 अक्टूबर देर रात पहुंचा. टकराते समय इसकी हवा की गति 100-110 Kmph और झोंकों के साथ यह 120 किमी/ घंटा तक पहुंची. बिहार में भी इसका असर दिखने लगा है. जमुई समेत झारखंड से सटे बिहार के अनेक जिलों में तेज हवा और बारिश हो रही है. पटना में तेज हवा चल रही है और बादल छाएं हुए हैं. मौसम सुहाना बना हुआ है.
यानी 25 अक्टूबर को दाना का असर प्रदेश के पूर्वी भाग यानी सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.