पत्नी ने तलाक लेकर पति की कराई प्रेमिका से शादी , शोशल मीडिया में पत्नी की हो रही है जम कर तारीफ , वजह जानकर रह जाएंगे हैरान ,,
मध्य प्रदेश , 07-11-2020 8:04:42 PM
भोपाल 07 नवम्बर 2020 - आपने अक्सर ऐसे मामलों के बारे में सुना होगा या पढ़ा होगा जहां एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से पति-पत्नी के बीच में तकरार हो जाती है। कई बार तो यह तकरार इतनी बढ़ जाती है कि मारपीट और तलाक तक की नौबत आ जाती है। लेकिन यहां हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं वो इससे ठीक उलट है। इस खबर को पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। मामला मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आया है।
पत्नी ने प्रेमिका से करवाई पति की शादी
भोपाल में एक तीन साल पहले एक शख्स की जिस महिला से शादी हुई थी उसी ने अपने पति की उसकी प्रेमिका से शादी करवा दी है। इस खबर के बारे में जिसने भी सुना वो महिला की तारीफ किए बिना नहीं रह सका। दरअसल महिला को पता चला कि उसके पति की एक गर्लफ्रेंड भी है और वह उसे साथ रखना चाहता है। इसके बाद महिला ने मानो सारी जिम्मेदारी खुद उठा ली और तलाक लेकर दोनों की शादी करवा दी।
इस बारे में वकील ने बताया, 'पति दोनों के साथ (पत्नी और प्रेमिका) के साथ शादी के रिश्ते में रहना चाहता था लेकिन कानूनी रूप से यह संभव नहीं था। लेकिन पत्नी बहुत समझदार थी और उसने पहले पति से तलाक लिया और फिर गर्लफ्रेंड से शादी कराने में पति की मदद की।
महिला के इस कदम की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, इस महिला का भगवान भला करे जिसने उसके खिलाफ किसी तरह का झूठा केस दायर नहीं किया। वहीं एक शख्स ने लिखा, 'वो तो ठीक है लेकिन मुझे पहली पत्नी के लिए बुरा लग रहा है कि वो कितना प्यार करती थी कि उसने खुद ही तलाक ले लिया।



















