छत्तीसगढ़ - छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट , पुलिस जांच में जुटी
कोंडागांव , 14/10/2024 8:15:41 PM

कोंडागांव 14 अक्टूबर 2024 - कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक केशकाल थाना क्षेत्र के चिखलाडिही निवासी भुखन और निरंजन के बीच शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात विवाद हो गया। दोनों शराब के नशे में आपस में लड़ रहे थे, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया। थोड़ी देर बाद पड़ोसी राजाराम व कोटवार उनके घर पहुंचे तो देखा कि भुखन का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा हुआ है।
वहीं पास में ईंट के टुकड़े बिखरे पड़े थे। जबकि निरंजन फरार हो गया था। पुलिस ने जांच के दौरान निरंजन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।