प्रदेश में नही थम रहा है कोरोना का कहर , बुधवार को फिर मिले इतने नए संक्रमित - मेडिकल बुलेटिन जारी ,,
छत्तीसगढ़ , 05-11-2020 5:10:06 AM
रायपुर 04 नवम्बर 2020 - छत्तीसगढ़ में बुधवार को कुल 2262 कोरोना के नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
बुधवार को प्रदेश के अलग अलग जिलों के अस्पतालों से 180 और होमआइसोलेशन से 985 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना और अन्य बीमारियों से 09 लोगो की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पूर्व में 41 मौतों की जानकारी मिली है। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 22773 है।
आज दुर्ग, रायगढ़, जांजगीर चांपा और कोरबा में आकड़ा दो सौ के पार पहुंचा है वहीं राजधानी रायपुर में 156 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है इसी तरह दुर्ग से 252, राजनांदगांव से 122, बालोद से 50, बेमेतरा से 109, कबीरधाम 59, धमतरी से 93, बलौदा बाजार से 80, महासमुंद से 35, गरियाबंद से 37, बिलासपुर से 104, रायगढ़ से 206, कोरबा से 257, जांजगीर चांपा से 238, मुंगेली से 45, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 3, सरगुजा से 46, कोरिया से 28, सूरजपुर से 33, बलरामपुर से 21, जशपुर से 14, बस्तर से 45, कोंडागांव 43, दंतेवाड़ा से 68, सुकमा से 26, कांकेर से 49, नारायणपुर से 4, बीजापुर से 32 और अन्य राज्य से 07 मरीज मिले हैं।


















