छत्तीसगढ़ - चाची के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करना युवक को पड़ा भारी , आरोपी ने मारा चाकू
जगदलपुर , 01-10-2024 1:39:40 AM
जगदलपुर 30 सितंबर 2024 - जगदलपुर के कुम्हार पारा में बीती रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जँहा एक बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक को गले पर गंभीर चोटें आई हैं. घायल युवक को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके गले में एक दर्जन से अधिक टांके लगाए गए हैं. इस घटना के पीछे की वजह छेड़छाड़ का मामला बताया जा रहा है।
बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल युवक की चाची भवानी चौक पर टहल रही थी. इसी दौरान हमलावर ने उनकी चाची के साथ छेड़छाड़ की, जिसे देखकर घायल युवक ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया. इस पर हमलावर ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर नाबालिग बताया जा रहा है, जो पहले भी चोरी के मामले में बाल संप्रेषण गृह में रखा जा चुका है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. घटना स्थल से खून के धब्बों सहित अन्य साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं।


















