छत्तीसगढ़ में फेसबुक फ्रेंड ने धोखे से युवती को बुला कर दोस्तो के साथ लूटी युवती की अस्मत , तीन गिरफ्तार एक फरार ,,
सरगुजा , 03-11-2020 10:55:18 PM
अंबिकापुर 03 नवम्बर 2020 - फेसबुक प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका की आबरू लुट ली इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अभी एक आरोपी फरार है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी ने युवती को धमकी देकर अपने साथ घर ले गया. जहां पहले से तीन लोग मौजूद थे. चारों ने युवती के साथ दुष्कर्म कर दिया.लड़की किसी तरह घर पहुंची. इसके बाद परिजनों को गैंगरेप की जानकारी दी. फिर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
अंबिकापुर मिशन चौक में रहने वाली युवती की पहचान आरोपी युवक से फेसबुक के माध्यम से ढाई महीने पूर्व हुई थी और युवक-युवती फेसबुक के जरिए एक दूसरे से बात किया करते थे. बातचीत का सिलसिला प्रेम संबंध में बदल गया फिर वह फोन पर बात करने लगे.प्रेम संबंध होने के बाद युवक ने युवती को गुदरी बाजार में बुलाया और गुदरी बाजार से उसे मैनपाट जाने की बात कहकर युवक ने युवती को डरा धमकाकर अपने निवास जशपुर लुडेग ले गया. जहां अपने अन्य 04 साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।



















