छत्तीसगढ़ - अंक सट्टा खिलाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश , आयुष और स्नेहिल गुप्ता सहित 08 गिरफ्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 2024-09-27 01:01:16
GPM 27 सितंबर 2024 - मरवाही के ग्रामीण क्षेत्रों में सट्टा एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंक सट्टा चलाने वाले गिरोह के 08 सटोरियो को गिरफ्तार किया है। ये सभी लाखों के सट्टा पट्टी के रिकॉर्ड्स के साथ, मोबाइल और नगद भी सट्टा खेलते हुए पकड़े गए हैं। गिरोह के मुखिया से तलाशी में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे, ग्रांड एक्सचेंज और थंडर एक्सचेंज में संलिप्तता के साक्ष्य मिले हैं।
बता दें कि GPM एसपी भावना गुप्ता ने कल्याण और गोल्डन नंबरी सट्टा खिलाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर कड़ा रुख अपनाया और साइबर सेल GPM तथा मरवाही पुलिस को गिरोह पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ASP ओम चंदेल के मार्गदर्शन में 26 सितंबर को SDOP मरवाही और DSP साइबर सेल दीपक मिश्रा के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर सट्टा खाईवालों पर रेड किया गया।
टीम ने ग्राम भर्रीडाड, लोहारी और मरवाही के कुल 08 सट्टा खाईवालों को अंक सट्टा खिलाने के साक्ष्य के साथ पकड़ा, जिनसे जुड़े लिंक के आधार पर गिरोह के सरगना, मरवाही निवासी स्नेहिल गुप्ता और आयुष जायसवाल को भी गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।