छत्तीसगढ़ में कम हो रहा है कोरोना का रफ्तार , सोमवार को मिले मात्र इतने संक्रमित , देखे मेडिकल बुलेटिन ,,
छत्तीसगढ़ , 03-11-2020 7:31:02 AM
रायपुर 03 नवम्बर 2020 - छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1,700 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं 11 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 1,564 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 1,66,391 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 21,914 है।
जिले वार मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दुर्ग- 72, राजनांदगांव- 109, बालोद- 101, बेमेतरा- 38, कवर्धा- 67, रायपुर- 102, धमतरी- 47, बलौदाबाजार- 65, महासमुंद- 38, गरियाबंद- 33, बिलासपुर- 85, रायगढ़- 190, कोरबा- 62, जांजगीर- 218, मुंगेली- 36, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 15, सरगुजा- 38, कोरिया- 59, सूरजपुर- 30, बलरामपुर- 10, जशपुर- 33, बस्तर- 53, कोंडागांव- 77, दंतेवाड़ा- 36, सुकमा- 31, कांकेर- 46, नारायणपुर- 5, बीजापुर- 24 और अन्य राज्य- 2 मरीज शामिल हैं।
इन जिलों मेें हुई मौतें
11 संक्रमित की मौत में सबसे ज्यादा रायपुर और रायगढ़ में 4-4 संक्रमितों की मौत हुई है। राजनांदगांव, कोरबा और दंतेवाड़ा 1-1 मौत हुई है।


















