सक्ती - दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' ने 8 लोगों की आकस्मिक निधन पर जताया शोक , कही यह बात
स्पॉन्सर्ड , 2024-09-23 20:08:28
सक्ती 23 सितंबर 2024 - राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 स्कूली बच्चों सहित 8 लोगों के आकस्मिक निधन पर बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" शोक जताया है।
अपने शोसल मीडिया एकाउंट 'एक्स' पर दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने लिखा कि राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच स्कूली बच्चों सहित 8 लोगों के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। इस दुःखद घटना में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और घायल व्यक्ति के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
बता दे कि राजनांदगांव जिले के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक ब्यक्ति घायल है जिसका ईलाज अस्पताल में किया जा रहा है, वह खतरे से बाहर है। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को RBC 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।