बड़ी खबर - भाजपा सांसद हुए सड़क हादसे का शिकार , निजी हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
देश , 2024-09-22 13:59:17
भिवानी 22 सितंबर 2024 - हरियाणा के भिवानी जिले के सिवानी क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला घायल हो गए. उनका हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता ने बराला से मुलाकात की. मुलाकात के बाद गुप्ता ने कहा कि बराला को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. मंत्री ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, वह लगभग ठीक हैं।
सुभाष बराला भिवानी के लोहारू में शेरपुरा गांव के प्रचार के बाद स्विफ्ट कार से हिसार की तरफ लौट रहे थे. उस दौरान ब्रेकर से गाड़ी उछलने पर यह हादसा हुआ. वहीं छोटी गाड़ी होने की वजह से आगे वाली सीट पर बैठे होने के कारण बराला को ज्यादा चोट लगी. हादसे के समय सुभाष बराला की गाड़ी के पीछे काफिले की गाड़ियां भी चल रही थी।
भिवानी में लोहारू विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सुभाष बराला प्रचार करने के लिए गए थे. तकरीबन शाम को छह बजे वह शेरपुरा गांव से वह अपनी कार की बजाए वह किसी दूसरे अन्य व्यक्ति से बात करने के लिए दूसरी गाड़ी स्विफ्ट में बैठ गए. जब वह कार में बैठकर गांव से निकले तो रास्ते में बने हुए ब्रेकर से पायलट गाड़ी निकल गई. लेकिन जब सुभाष बराला की स्विफ्ट गाड़ी उस ब्रेकर से कूदी और दूसरे ब्रेकर पर ब्रेक लगाने के बजाए वाहन चालक का पैर एक्सीलेटर पर चला गया इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर साइड में एक पेड़ से जाकर टकरा गई।
हादसे के बाद काफिले में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका तुरंत कार से बाहर निकाला, जिसके बाद सिवानी के अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया. वहां उन्हें प्राथमिक उपचार मिलने के बाद एंबुलेंस के जरिए उनको हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक बराला के पैर, गर्दन, पेट, कमर सहित अनेक जगह पर चोट आई है. हादसे में बराला के घायल होने के बाद से ही नेता उनसे मिलने के लिए पहुंचने लगे है।