मदिरा प्रेमियों के लिए डबल खुशखबरी , तीन घंटे ज्यादा खुलेगी शराब दुकान और सस्ती मिलेगी शराब
देश , 2024-09-21 01:30:25
अमरावती 21 सितंबर 2024 - यदि आप शराब के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आंध्र प्रदेश सरकार ने नई शराब नीति को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब राज्य में शराब की बिक्री और खुदरा बिक्री निजी क्षेत्र के हाथों में होगी। सरकार ने प्रदेश के सभी शराब दुकानों का निजीकरण करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही दुकानों के खुलने का समय तीन घंटे बढ़ा दिया जाएगा। साथ ही 99 रुपये या उससे कम कीमत पर सस्ती शराब भी मिलेगी।
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के. पार्थसारथी ने सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नई आबकारी नीति एक अक्टूबर से लागू होगी। प्रबंधन दक्षता बढ़ाने के प्रयास के तहत मंत्रिमंडल ने शराब की बिक्री के लिए निजी खुदरा प्रणाली अपनाने का फैसला किया है।
नई शराब नीति के प्रावधानों की बात करें तो राज्य में शराब की बिक्री और खुदरा बिक्री निजी क्षेत्र के हाथों में होगी दुकानों के खुलने का समय तीन घंटे बढ़ा दिया जाएगा। साथ ही 99 रुपये या उससे कम कीमत पर सस्ती शराब भी मिलेगी। सरकार का लक्ष्य है कि इन बदलावों से राज्य के राजस्व में 2,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की बढ़ोतरी हो।